Thursday, May 2, 2024
Hometrendingटेस्‍ट सीरिज से पहले टीम इंडिया को अभ्‍यास मैच में झटका, हनुमा...

टेस्‍ट सीरिज से पहले टीम इंडिया को अभ्‍यास मैच में झटका, हनुमा ने ऐसे बचाई लाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

टीम इंडिया वनडे सीरिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करने के बाद अब टेस्ट सीरीज में जीत के साथ दौरे का खुशनुमा अंत करने के लिए 21 फरवरी को मैदान में उतरेंगी। टीम इंडिया इससे पहले शुक्रवार को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने उतरी है।

अभ्‍यास मैच में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने उतरे। पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलने उतरे। इस बीच मयंक अग्रवाल भी केवल एक रन बनाकर लौट गए। चौथे नंबर पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह भी खाता नहीं खोल पाए और आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने जमने की कोशिश की, लेकिन वे भी अपनी पारी को 30 गेंदों पर 18 रन से आगे नहीं खींच सके। इस तरह 38 रनों पर ही भारत के चार विकेट गिर चुके थे।

भारतीय टीम ने पहले दिन सभी दस विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं। इनमें मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 93 रनों की शानदार पारी खेली। हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस दौरान हनुमा विहारी अधिक आक्रामक नजर आए। उन्होंने 182 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा शतक से आठ रनों से चूक गए। उन्होंने 211 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाए।

भारतीय टीम के आठ बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना लचर रहा कि वे दस का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। इनमें से चार खिलाड़ी को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 गेंदों पर 7 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर ऋद्िधमान साहा 6 गेंद खेले, लेकिन खाता नहीं खोल सके। रविचंद्रन अश्विन ने दो गेंद पर 0 और रवींद्र जडेजा ने 13 गेंद पर 8 रन बनाए। तेज गेंदबाज उमेश यादव 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए स्पिनर ईश सोढ़ी और स्‍कॉट कुगेलिन ने तीन-तीन विकेट लिए।

आपको बता दें कि टी-20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारत-न्यूजीलैंड की टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से शुरू होगा। ये मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा।

बीकानेर के विकास आचार्य यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया के संयोजक नियुक्‍त

वर्ल्‍ड क्रिकेट शेडयूल : फरवरी से अप्रेल तक इनके बीच होंगे वनडे, टेस्‍ट और टी-20 मैच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular