








बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर थाना पुलिस ने पिछले दिनों गोपेश्वर बस्ती निवासी बृजरतन अग्रवाल के घर हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है।
गंगाश्हर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों जेल वेल टंकी सिद्धनाथ बगेची निवासी मोहम्मद असलम पुत्र नसीरूद्दीन व सुभाष मार्ग निवासी वाहिद पुत्र मोहम्मद अमीन को गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद असलम टैक्सी चालक है जो घटना की रात यानी 7 फरवरी को परिवादी परिवार को स्टेशन छोड़कर आया था। इस तरह उसको पता चल गया था कि मकान सूना है। इसके बाद उसने टैक्सी में आकर अपने साथी के साथ मिलकर परिवादी के घर से गहने व नकद चुरा लिए।
आपको बता दें कि चोरी की इस घटना को लेकर हाल में श्री अग्रवाल समाज का एक शिष्टमंडल केदार नाथ अग्रवाल व कालू अग्रवाल की अगुवाई में सीओ पवन भदौरिया से मिला था। इसके बाद भदौरिया ने गंगाशहर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणियां से मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का पर्दाफाश जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाप्रभारी बिजारणियां सहित सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह, हैड कानि रमकरण, हैड कानि सुनील, हैड कानि महावीर, कानि गैनाराम, प्रवीण व वासुदेव शामिल थे। श्री अग्रवाल समाज सभा ने सीओ पवन भदौरिया, सीआई सुभाष बिजारणियां एवं टीम के प्रयासों की सराहना की है।
पोस्ट ऑफिस : 200 रुपए की बचत से बन सकते है 21 लाख के मालिक, पढ़ें पूरी न्यूज़
दिल्ली के बाद इस राज्य में मुफ्त बिजली का ऐलान, पढ़े पूरी खबर
बीकानेर में मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 हुई प्रारंभ, 32 टीमें लेगी भाग, सोनू क्लब जीता
बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बिजली निजी कंपनी बीकेईएसएल को इसलिए दिए निर्देश
कोटगेट थाने से फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा





