Monday, April 29, 2024
Hometrendingपोस्ट ऑफिस : 200 रुपए की बचत से बन सकते है 21...

पोस्ट ऑफिस : 200 रुपए की बचत से बन सकते है 21 लाख के मालिक, पढ़ें पूरी न्यूज़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पोस्ट ऑफिस अकाउंट  abhayindia.com पैसे की हर किसी को जरुरत होती है और पैसो की बचत के लिए हर एक आदमी परेशान है। इसी के चलते आम तौर पर हर कोई अपने लिए बचत का कोई न कोई उपाय सोचकर रखता है और इस आधार पर अलग-अलग योजनाओं में निवेश करता है। यदि आप बड़ी बजत के अलावा छोटी-छोटी बचत पर भी यकीन करते हैं तो यकीनन ये खबर आपके लिए ही है।

Post Office का पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट आज के वक्त में काफी बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आपको सिर्फ 200 रुपए की बचत की जरूरत है। इसके लिए जब तक आपकी ये स्कीम क्लोज होगी। तब तक आपके 21 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। इसके लिए आप Post Office की इस खाते को किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते हैं। आप चाहे तो इसे दो लोग मिलकर भी ऑपरेट कर सकते हैं। वहीं यदि आपकी उम्र में 25 साल है तो 15 सालों में आपको तकरीबन 21 लाख का सपोर्ट मिल जाएगा।

कैसे मिलेगा 21 लाख का फंड- स्कीम के तहत यदि आप सिर्फ 200 रुपये रोज बचाकर निवेश करने की सोच लें तो यह 6000 रुपये महीना हो जाएगा. इस तरह से सालाना निवेश देखें तो 72000 रुपये होगा। यदि आप ऐसा लगातार 15 साल तक करते हैं तो आपका कुल निवेश 10.80 लाख रुपये हो जाएगा।

PPF में अब तक 8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से ब्याज मिल रहा है. 15 साल तक यदि इसी दर से ब्याज मिले तो कुल रिटर्न 21 लाख रुपये हो जाएगा। इसका मतलब आपको अपने कुल निवेश पर 10.31 लाख रुपए का ब्याद के रूप में अतिरिक्त फायदो होगा।

सिर्फ 100 में खोल सकते हैं खाता- आप महज 100 रुपये में ये खाता खोल सकते हैं। इस खाते में आपको एक वित्त वर्ष में 500 रुपये जमा करना अनिवार्य है. इसी के साथ आप चाहें तो आप इस खाते में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। PPF स्कीम के फायदें-

पीपीएफ स्कीम के तहत आपके निवेश पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इसी के साथ इस अकाउंट पर IT एक्ट 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। स्कीम के तहत मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स नहीं लगता है। वहीं आप चाहें तो 3 फाइनेंशियल ईयर के बाद इस अकाउंट पर लोन ले सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular