








बीकानेर abhayindia.com राजसमंद में अखिल भारतीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज सभा की ओर से आयोजित द्वितीय नवजागृति कप क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम पिपेन्द्र क्लब के खिलाडियों के सोमवार को बीकानेर पहुंचने पर श्री पीपा क्षत्रिय समाज, शीतला गेट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यख सीताराम कच्छावा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पिपेन्द्र क्लब के प्रायोजक ’’बीकानेरी बाबू’ के रामदेव दैया ने की। कार्यक्रम के शुरूआत में सभी अतिथियों द्वारा श्री पीपा जी महाराज के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।
बीकानेर : इस कॉलोनी में बनेगा जलाशय, दूर होगी पेयजल समस्या
कार्यक्रम के अगले चरण में टीम के प्रायोजक रामदेव दैया को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। टीम के कप्तान मुरली दैया को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा पिपेन्द्र क्लब सभी खिलाड़ियों पवन दैया, भरत कच्छावा, गोपाल दैया, देवकिशन सोलंकी, राजाराम टाक व रमेश को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
बीकानेर : नगर विकास न्यास बनाएगा फार्म हाउस
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीम के कप्तान मुरली दैया ने कहा कि जीत पूरे बीकानेर पीपा क्षत्रिय समाज की है ओर पूरी टीम की जीत है, और कहा कि प्रायोजक रामदेव जी दैया का पूरा सपोर्ट था, जिसके फलस्वरूप हम विजयी हुए।
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में होने वाले इस कम्पीटिशन में नगद इनामों की होगी बौछार…
बीकानेर में बिजली कंपनी के विरोध में भाजपा नेताओं ने जलाए मीटर
मंच को संबोधित करते हुए रामदेव दैया ने कहा ये बहुत ही बढ़िया जीत है और इस तरह की प्रतियोगिता में भी होनी चाहिए। उसके बाद उन्होने विजेता स्वरूप जो 51000 रूपये की राशि मिली थी, वो टीम के कप्तान मुरली दैया को दी, इसके लिए वहां उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने ताली बजाकर उनका आभार व्यक्त किया।
मकर संक्राति पर इस बार दो दिन चलेगा दानपुण्य का दौर
कांग्रेस विधायक मेघवाल के बयान पर कांग्रेस के युवा नेता जोशी ने कही ये बड़ी बात…
समारोह को संबोधित करते हुए पीपा क्षत्रिय समाज अध्यक्ष श्री सीताराम कच्छावा ने कहा कि सभी एकजूट होकर टीम भावना से खेलें, उसके फलस्वरूप उनको जीत मिली उसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी खिलाड़ियों और पीपा क्षत्रिय समाज बंधुओं ने पीपा के मंदिर जाकर गुरूदेव को अपनी जीत समर्पित की और आशीर्वाद लिया।





