








बीकानेर abhayindia.com हार्टफुलनेस इंस्टीटयूट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ’ध्यानोत्सव’ का शुभारंभ शुक्रवार को यहां रेलवे ऑडिटोरियम में हुआ।

कार्यक्रम में जोधपुर की हार्टफुलनेस प्रशिक्षक डॉ. विमला श्योरान ने कहा कि हम अपने मन का नियमन कैसे करें, यह संभव है सिर्फ और सिर्फ ध्यान के माध्यम से। हम अपनी दैनिक जिंदगी में अनगिनत विचारों में उलझे रहते हैं जो हमारी आंतरिक शांति को भंग करता रहता है और असंतुलन की स्थिति में सही निर्णय लेने में व्यवधान उत्पन्न करता है। ध्यान के अभ्यास से ही हम अपने अंतर्मन से जुडते हैं जो हमें ध्यान साधना के निरंतर अभ्यास से अपने मन का मालिक बनते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक हर्षवदर्धन गुप्ता ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों ने बताया कि हार्टफुलनेस के माध्यम से मन की गहराईयों में डूब कर शांति और हल्कापन का अहसास किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, आईजीएनपी की वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा, विशिष्ट अतिथि हार्टफुलनेस इंस्टीटयूट से जुडे आकाशदीप पब्लिक सैकण्डरी स्कूल की प्रिंसिपल अपराजिता चौधरी, डायरेक्टर रविन्द्र राव का सम्मान किया गया।
बीकानेर : कलक्टर-एसपी ने किया मौत के हाईवे का निरीक्षण, दिए निर्देश …





