बीकानेर abhayindia.com शहर के बल्लभ गार्डन क्षेत्र में गंदे पानी से बडे पैमाने पर उगाई जा रही सब्जियां जल्द ही नष्ट की जाएगी। नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे व अन्य अधिकारियों ने सोमवार को बल्लभ गार्डन क्षेत्र का अवलोकन करने के बाद बताया कि इस क्षेत्र में गंदे पानी से उगाई जा रही सब्जियां नष्ट कराई जाएगी।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुझे पता चला कि बल्लभ गार्डन क्षेत्र में निगम के ट्रीटमेंट प्लांट के पानी से आसपास के क्षेत्र में बडे पैमाने पर सब्जियां उगाई जा रही है। इस पर मैंने आज महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त प्रदीप गवांडे के साथ मौके का मुआयना किया। मौके पर गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंधन नहीं मिला। इसके अलावा वहां उसी पानी से सब्जियां उगाने का काम भी चल रहा था। इस पर नगर निगम आयुक्त ने जल्द ही उक्त सब्जियां नष्ट कराने के साथ-साथ ही पानी के सदुपयोग को लेकर भी कार्ययोजना बनाने की बात कही।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, गुमान सिंह राजपुरोहित व आयुक्त प्रदीप गावंडे ने इसके बाद सुजानदेसर में चल रहे ट्रीटमेंट प्लांट के काम का भी जायजा लेते हुए वहां के पानी के समुचित प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद राजेश कच्छावा, मुकेश पंवार ने भी उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बताया कि गंदे पानी से सब्जियां उगाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। ऐसी सब्जियां बाजार में बेच कर जो लोग आमजन की सेहत से खिलवाड कर रहे हैं, उन्हें किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बल्लभ गार्डन और सुजानदेसर में स्थित प्लांट के पानी के समुचित उपयोग तथा इससे नगर निगम की आय बढाने के संबंध में कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी।