








अजमेर abhayindia.com यौन शोषण केस में फंसे अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचन्द्र चौधरी की मुश्किलें बढती जा रही है। अब इस मामले की गूंज राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने पीड़िता को दिल्ली बुलाया है। आयोग की सदस्य पीड़िता से मुलाकात करेंगी।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने आगामी 5 नवंबर को पीड़िता को दिल्ली बुलाया है। वहां आयोग सदस्य पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़िता से मुलाकात करेंगी। एक दिन पहले ही पीड़िता ने इस मामले को लेकर कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए हैं। अपने बयानों में पीड़िता ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। बयानों में पीड़िता ने 3 और अन्य महिला कर्मचारियों का जिक्र करते हुए बताया है कि वे भी यौन शोषण की शिकार हुई थी, लेकिन उन्होंने बाद में नौकरी छोड़ दी।
निकाय चुनाव : भाजपा-कांग्रेस को थर्ड फ्रंट के रूप में बसपा देगी चुनौती….
पीड़िता ने यह भी बताया कि यौन शोषण की शिकार चौथी महिला को डेयरी में स्थाई कर चुप करा दिया गया है। पीड़िता ने अपने बयानों में 4 अक्टूबर को डेयरी चेयरमैन रामचन्द्र चौधरी के चैम्बर में हुए पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार कोर्ट में कलमबद्ध करवाया है।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : अब तक 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
आपको यह भी बता दें कि इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस में पीड़िता और चेयरमैन रामचन्द्र चौधरी की बातचीत बताई जा रही है। यह ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इस बीच पीड़िता ने मीडिया के सामने भी डेयरी चेयरमैन रामचन्द्र चौधरी पर लगाए गए आरोपों को दोहराया था।
चक्रवाती तूफान ‘महा’ ने बदला राजस्थान के मौसम का मिजाज, दो दिन…





