जयपुर abhayindia.com राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मौकापरस्त पार्टी है। भाजपा जब चाहे किसी को यूज ले लेती है और जब चाहे उससे नाता तोड़ लेती है।
कल्ला ने कहा कि राजस्थान में दो सीटें बीजेपी के पास थी, उसमें से एक सीट कांग्रेस ने छीन ली है। दूसरी सीट पर भी जीत का अंतर काफी कम रहा है अगर हम थोड़ी और मेहनत करते तो वो सीट भी हम जीत सकते थे। हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन का बेहतर रहा है। हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा को दूसरे दलों के साथ समझौता कर सरकार बनानी की कोशिश करनी पड़ रही है। भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।
आयुष्मान खुराना के बचपन का रोल करना एक अच्छा अनुभव : सचिन चौधरी
कल्ला ने कहा जहां तक निकाय चुनाव का सवाल है तो राजस्थान में यह परम्परा रही है जिसकी सरकार रही है उसी की स्वायत्त शासन संस्थाए बनती है। क्योंकि लोग कड़ी से कड़ी जोड़ते है। ऐसा मुझे विश्वास है।
भाजपा का निकाय चुनाव में आरएलपी से गठबंधन हटाने के सवाल पर कल्ला ने कहा कि यह भाजपा और आरएलपी दोनों का अंदरूनी मामला है लेकिय यह बात सिद्ध होती है कि भारतीय जनता पार्टी मौकापरस्त पार्टी है जब चाहे किसी का यूज ले लेती है जब यूज नहीं लेना होता है तो उससे नाता तोड़ लेती है।