








जयपुर abhayindia.com प्रदेश में 256 ई–मित्र केन्द्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। ग्राहकों से सेवा के एवज में निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने संबंधी शिकायतों में ये केन्द्र जांच में दोषी पाए गए। इन सभी ई–मित्रों को ब्लैकलिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि प्रदेश भर में वर्तमान में 68 हजार 968 ई– मित्र कियोस्क संचालित हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 58 ई–मित्र संचालकों के खिलाफ उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी व अधिक शुल्क वसूलने के संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई है, जबकि एक ई–मित्र के लाइसेंस को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
कहां, कितने केन्द्रों पर हुई कार्रवाई?
चूरू में 01
हनुमानगढ़ में 08
श्रीगंगानगर में 06
जयपुर में 42
जोधपुर में 39
भरतपुर में 39
अजमेर में 02
अलवर में 07
बांसवाड़ा में 01
बारां में 02
बाड़मेर में 11
भीलवाड़ा में 05
चितौडगढ़़ में 03
दौसा में 05
सवाईमाधोपुर में 13
धौलपुर में 07
डूंगरपुर में 04
जालौर में 02
झालावाड़ में 01
झुंझुनूं में 04
करौली में 04
कोटा में 05
नागौर में 16
पाली में 05
प्रतापगढ़ में 01
राजसमंद में 02
सीकर में 01
सिरोही में 04
उदयपुर में 03
टोंक में 05








