Monday, May 20, 2024
Hometrendingराठौड़ को मिलेगा बृजरानी भार्गव युवा लेखन पुरस्कार

राठौड़ को मिलेगा बृजरानी भार्गव युवा लेखन पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ abhayindia.com साहित्य के क्षेत्र में युवा लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले ‘बृजरानी भार्गव युवा लेखन पुरस्कार’ 2019 की घोषणा आज कर दी गई। प्रतिबद्ध कवियत्री प्रीता भार्गव की ओर से अपनी माताश्री की स्मृति में प्रारंभ किया गया यह पुरस्कार जोधपुर के कवि-कथाकार माधव राठौड़ को उनके कहानी संग्रह ‘मार्क्स में मनु ढूंढती’ पर दिया जाएगा।

Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner
Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner

संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि पुरस्कार 14 सितम्बर को संस्था के वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रीडूंगरगढ में अर्पित किया जाएगा। मंत्री बजरंग शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व यह पुरस्कार  जोधपुर के प्रखर युवा कवि आकाश मिड्ढा और बीकानेर के युवा उपन्यासकार सुमित शर्मा को दिया जा चुका है।

पुरस्कार समिति के संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि 1985 में जन्में माधव भारत-पाक बॉर्डर के रेगिस्तानी गांव से ताल्लुक रखते हैं, जो कानून व पत्रकारिता की पढाई के बाद आस-पास के परिवेश में देखी-भोगी और जी गई दुनिया को कहानी-कविता के माध्यम से पूरी शिद्दत और संजीदगी से अभिव्यक्ति देते हैं। साहित्य, सिनेमा और संगीत में आत्मिक सुख तलाशने वाले माधव की कहानियां जिज्ञासु मस्तिष्क एवं विचारशीलता का अनूठा सामंजस्य लिए हुए है, जो बाहरी-भीतरी दोनों लोक में हस्तक्षेप का फलक तैयार करती है।

Nadeem Sir
Nadeem Sir
TN Purohit
TN Purohit
Ajay Vyas
Ajay Vyas
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular