









जयपुर abhayindia.com आबकारी विभाग ने प्रदेश में शराब की दुकानों पर तय कीमत से ज्यादा वसूले जाने की शिकायतों के चलते 5 जिलों के 15 सर्किल में स्टिंग ऑपरेशन करवाया। इस ऑपरेशन में निर्धारित दरों से ज्यादा वसूली के 173 मामले पकड़ में आ गए। अब संबंधित आबकारी वृत निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 93 मामले जयपुर शहर में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 24, अलवर में 21, उदयपुर में 20 और अजमेर में 15 मामले पकड़े गए।
आपको बता दें कि शराब की ज्यादा कीमत वसूलने की शिकायतें मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंची थीं। इसके अलावा दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं होने और रात आठ बजे दुकान बंद करने के नियम का उल्लंघन किए जाने की शिकायतें भी आ रही थीं। इन्हें देखते हुए सरकार ने शराब की दुकानों के स्टिंग ऑपरेशन की योजना बनाई।

शासन सचिव वित्त व राजस्व डॉ. पृथ्वी ने 22 अगस्त को राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन, गंगानगर शुगर मिल, वाणिज्य कर विभाग, लेखा विभाग के अधिकारियों की 64 टीमें बनाई। इन्हें जयपुर शहर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और अलवर में शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए ग्राहक बनाकर भेजा गया। अधिकारियों को पॉपुलर ब्रांड की सूची एवं संबंधित ब्रांड्स की एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) सूची तथा क्षेत्र की शराब दुकानों की सूची भी दी गई थी।







