








बीकानेर abhayindia.com छात्र संघ चुनाव में सर्वाधिक मतदाताओं वाले राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य कक्ष में विभिन्न प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने सभी प्रत्याशियों से मतदान दिवस 27 अगस्त को शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की। डॉ. कौशिक ने इसके लिए हर सम्भव कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होनें विद्यार्थियों से अपील की वे अपने परिचय पत्र 26 अगस्त तक हर हाल में महाविद्यालय से प्राप्त कर लेवें। उन्होंने कहा कि इसके बिना मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र मंगल ने विद्यार्थियों से लिंगदोह समिति के तत्वावधान में ही चुनाव करवाने का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी किसी अन्य पर निजी टिप्पणी नहीं करेगा साथ ही खर्च की सीमा भी 5000 के भीतर ही करने का निर्देश दिया। डॉ. मंगल ने कहा कि मतदान के चैबीस घंटों से पूर्व प्रचार समाप्त करना होगा। छात्र कल्याण के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. यादव ने कहा कि मतदान दिवस के दौरान केवल व्यास कॉलोनी वाले द्वार से पैदल प्रवेश की अनुमति होगी एवं सभी विद्यार्थियों को पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जी. पी. सिंह ने मोबाईल नहीं लाने के निर्देश दिये।

जयनारायण व्यास कॉलोनी के थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने प्रत्याशियों को कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि मोटर वाहन कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रत्याशियों से नशे का प्रयोग नहीं करने की भी हिदायत दी। लिंगदोह समिति के प्रभारी अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने भी आवश्यक जानकारी दी।








