








बीकानेर abhayindia.com फीस बढ़ोतरी किए जाने से आक्रोशित मेडिकल विद्यार्थियों का आन्दोलन आज भी जारी रहा। आज छात्र–छात्राओं ने शिक्षा मंत्री के पुतले के साथ प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी मांग की ओर आकर्षित करवाया। छात्रों ने कहा कि मेडिकल शिक्षा में फीस पचास हजार रुपए कर दी गई है और हर साल इस फीस में दस प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने का प्रावधान भी किया गया है।
सरकार और मेडिकल विश्वविद्यालय का निर्णय मेडिकल विद्यार्थियों के लिए विशेषकर कमजोर तबके से आने वाले होनहार विद्यार्थियों को परेशान करने वाला है। छात्रों ने बताया कि इस बढ़ी हुई फीस के कारण आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्र–छात्रा का एक डॉक्टर बनने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। सरकार और मेडिकल विश्वविद्यालय का यह निर्णय मेडिकल शिक्षा को संकुचित करने वाला साबित होगा।
प्रदर्शनकारी मेडिकल छात्रों ने सरकार से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे पूरे प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। छात्रों ने बताया कि कल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन देकर कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा तथा जरूरत पड़ी तो सोमवार को भूख हड़ताल पर भी बैठ सकते है।





