Sunday, April 20, 2025
Hometrending ऎतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण पर खर्च होंगे 22 करोड़ :...

 ऎतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण पर खर्च होंगे 22 करोड़ : कल्‍ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com कला एवं संस्कृति मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि प्रदेश की ऎतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण एवं उचित सार-संभाल के लिए तीन वर्षीय कार्य योजना बनाकर इस वर्ष  22 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जायेंगे।

कल्ला ने यह जानकारी विधानसभा में मांग संख्या-24 शिक्षा, कला एवं संस्कृति पर हुई बहस का जवाब देते हुए दी। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह टाउन हॉल (पुरानी विधानसभा) में एक विश्वस्तरीय “राजस्थान धरोहर संग्रहालय” बनाये जाने की बजट घोषणा को धरातल पर लाने के लिए शीघ्र कार्ययोजना बनायी जाएगी।

कला एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर में उपलब्ध राजस्थानी भाषा अभिलेखों के हिंदी भाषा में अनुवाद के लिए सॉफ्टवेयर तथा राजस्थानी भाषा सिखाने के लिए एक एप बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाल साहित्य  के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की स्थापना की जाएगी। वहीं राजस्थानी साहित्यकारों, कवियों एवं लेखकों को मंच उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए 2 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

कला एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के आयोजन के तहत सभी जिलों में 3 जून से 4 अक्‍टूबर 2019 तक के लिए तीन-तीन दिन की कार्य-योजना निर्धारित की गई है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक जिले में महात्मा गांधी पर आधारित प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जयन्ती वर्ष आयोजन को एक वर्ष और बढ़ाया गया है जिसके सम्बन्ध में कार्य-योजना बनाई जा रही है। कला एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि राज्य पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने दिसम्बर 2018 से जून 2019 तक प्रदेश के महत्वपूर्ण स्मारकों पर कुल 13 करोड़ 21 लाख के संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास के कार्य करवाए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular