बीकानेर abhayindia.com सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बदमाशों ने सुभाषपुरा स्थित एक घर में घुसकर एक युवक की पिटाई कर दी और जाते समय देशी कटटे से फायर कर गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि भुटटा चौराहा कब्रिस्तान के पास रहने वाले शाहरुख की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। परिवादी शाहरुख ने बताया कि देर रात करीब ग्यारह बजे सलमान भुटटा, राजेन्द्र पंवार, पूर्ण सिंह, बंटी कल्लर व सात-आठ अन्य जने बिना नंबरी सफेद रंग की बोलेरो में सवार होकर आए और मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जाते समय सलमान भुटटा ने देशी कटटे से फायर भी किए।
इस बार शुभ संयोग लेकर आ रहा सावन बीकानेर, नौ दिन रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग