





बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर के तुलसी समाधि के पास रविवार अलसुबह बोलेरो गाड़ी में सवार होकर बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग कर डाली। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका-मुआयना किया।
थानाप्रभारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि अलसुबह चार बजे तुलसी समाधि के सामने विश्वकर्मा कॉलोनी में दिनेश दैया के मकान पर गाड़ी में सवार होकर आए दो बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। दिनेश दैया बाहर गया हुआ था और घर पर उसकी पत्नी व बच्चे थे। एक दिन पहले ही दिनेश की पत्नी के पास एक फोन आया था। फोन करने वाले रुपये की डिमांड की थी, लेकिन उनकी पत्नी ने कॉल काट दी।
थानाप्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस ने गोलियों के खोल बरामद किए है, साथ ही मौके पर ऐहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता लगा दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटैज में कैद हो गई तथा दिनेश दैया के यहां पहुंचने के बाद ही पूरे घटनाक्रम पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए है और आरोपियों की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी हुई है।





