Thursday, January 16, 2025
Hometrendingविवाहिता की मौत के मामला : गजनेर थाने का एएसआई लाइन हाजिर

विवाहिता की मौत के मामला : गजनेर थाने का एएसआई लाइन हाजिर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गजनेर के मोटावता गांव में गुरूवार की दोपहर विवाहिता पूनम मेघवाल की फांसी लगाने से संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में गजनेर थाना पुलिस ने चार जनों के पीडि़ता को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने के आरोप केस दर्ज किया है। वहीं मृतका के परिजनों की मांग पर गजनेर थाने के एएसआई जगदीश को लाइन हाजिर कर दिया गया है उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गए है। 

बताया जाता है कि मृतका पूनम मेघवाल ने बीस दिन पहले दुष्कर्म के प्रयास का जो केस दर्ज कराया थाउसकी जांच एएसआई जगदीश के पास थी और एएसआई ने पीडि़ता पर मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव बनाया था। इस बीच अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी शुक्रवार सुबह मोटावता पहुंचे और मौका मुआयना कर मृतका के परिजनो से मामले की जानकारी ली। गजनेर थाना प्रभारी अमरसिंह ने बताया कि मृतका के पिता की रिपोर्ट पर रावताराम मेघवाल की रिपोर्ट पर काका रूघारामगंगाराम और भीखाराम वगैरहा के खिलाफ धारा 509 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी में रहे कि 23 वर्षीय विवाहिता का शव कमरे में चुन्नी के फंदे पर झूलता मिला। मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई। पीहर पक्ष के लोगों ने विवाहिता की हत्या की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।  प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने पूनम मेघवाल ने बीस दिन पहले अपने रिश्ते में लगते देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज कराया था इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता को  काफी परेशान किया। पुलिस की प्रताडऩा से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया है।

ओम पाणेचा की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में पुलिस

बीकानेर के इस प्‍लेयर ने टोक्यो पैराओलम्पिक के लिए भारत को दिलवाया कोटा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular