








जोधपुर abhayindia.com जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में एक कार के खड़े ट्रक से टकराने से हुई दुघर्टना में लोकप्रिय लोक कलाकार हरीश कुमार सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य जख्मी हो गए।
थानाप्रभारी सीताराम ने बताया कि लोक कलाकार हरीश कुमार उर्फ क्वीन हरीश और उनके साथी कार से जोधपुर जा रहे थे कि सुबह करीब पौने छह बजे क्षेत्र के कापरड़ा गांव के पास अचानक उनकी टवेरा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में हरीश कुमार, रवींद्र, लतीफ खान और भीखे खान की मौत हो गई।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि ख्यातनाम कलाकार हरीश कुमार उर्फ़ क्वीन हरीश सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु बेहद दुखद है। राजस्थान की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश ने विशेष शैली में नृत्य कला से जैसलमेर को एक अलग पहचान दी। उनका निधन लोक कला क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है।
क्वीन हरीश का जन्म जैसलमेर जिले में एक गरीब परिवार में हुआ। करीब 38 साल के हरीश के पिता का भी कम उम्र में ही निधन हो गया था। हरीश दुनिया के 40 से50 देशों में अपने शो कर चुके हैं। उन्होंने जापान और कोरिया में सबसे ज्यादा शो किए। हरीश के परिवार में पत्नी, बहन और दो बच्चे हैं। डांस शो के अलावा क्वीन हरीश ने बॉलीवुड मूवी और कई टीवी शो में भी काम किया। लड़का होकर उन्होंने लड़की के रूप डांस किया, जिसे हर किसी ने पसंद किया।
सोमवती अमावस्या के मौके पर बीकानेर आगार से हरिद्वार के लिए स्पेशल बस
राजस्थान में सरकार को समर्थन को लेकर मायावती का बड़ा बयान, कहा….





