बीकानेर abhayindia.com रमजान माह के पाक अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा लालगढ़ क्षेत्र स्थित बड़ी मस्जिद मे आये रोजेदार नमाजियों के बीच बेजुबां परिंदों के लिये 500 परिण्डों का वितरण किया गया।
आयोजन प्रभारी श्रवण सैनी ने कहा माह रमजान में पानी की कीमत का अंदाजा एक रोजेदार से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। खुदा भी इनकी पाक दुआओं को दिल से कबूल करता है। इसी प्रकार प्यासे बेजुबान को पानी मिल जाए तो उसकी तृप्त आत्मा से निकली दुआ को ईश्वर भी नही टाल सकता।
रोटेरियन शकील अहमद ने बताया कि ऐसी ही भावनाओं से भरे रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के रोटेरियन्स लालगढ़ मस्जिद पहुंचे जहां रमजान माह के अंतिम शुक्रवार हजारों की संख्या में रोजेदार भाई खुदा की इबादत करने आते हैं। उन्होने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति रमजान महिने के अंतिम जुम्मे की नमाज के अवसर पर क्लब द्वारा पालसियों का निःशुल्क वितरण किया जाता है।
सहप्रभारी अमित नवाल ने बताया कि रोजेदार असलम खान, सहनाज खान, अमान सिद्दीकी नावेद सिद्दीकी, अनीश पठान, फरहान खान ने विरतण कार्य मे सहयोग करते हुए क्लब द्वारा बनाये गये बहुरंगीय पेम्फलेट के माध्यम से आमजन को बेजुबां पक्षियों को जल उपलब्ध करवाने की अपील की। वितरण कार्यक्रम मे वरिष्ठ रोटेरियन आनन्द आचार्य, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, शकील अहमद ने भागीदारी निभाई।