जयपुर abhayindia.com केंद सरकार के आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के तीन सांसद मंत्री बन सकते हैं। इनमें बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्य वर्धन सिंह राठौड़ और बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, इनके पास शपथ ग्रहण के लिए फोन भी आ गए हैं। इनके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी चर्चा में है। शेखावत जोधपुर से दूसरी बार सांसद बने हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को हरा कर राजस्थान की सबसे हॉट सीट का चुनाव जीता है।
आपको बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से लगातार तीसरी बार सांसद बने है। अभी केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री थे। वे प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने इस बार कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल को हराया था।
राज्य वर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। राठौड़ ने कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को हराया था। ओलंपिक में पदक विजेता रह चुके राठौड़ 2014 के चुनाव से पहले ही राजनीति में आए थे। पहली बार में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता सी.पी. जोशी को हराया था। वे अभी केंद्र सरकार में युवा मामलों के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री थे।
कैलाश चौधरी बाड़मेर से पहली बार सांसद चुने गए हैं। चौधरी भाजपा से कांग्रेस में गए पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह को हराया है। कैलाश चौधरी राजस्थान में विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार विधायक का चुनाव हार गए थे। पार्टी ने सांसद कर्नल सोनाराम का टिकट काट कर उन्हें सांसद का टिकट दिया।
बीकानेर के अर्जुनराम मेघवाल बनेंगे मंत्री, पीएम मोदी ने चाय पर बुलाया…..
रंगकर्मी मुकेश शर्मा ने जीता सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता का अवार्ड