Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingनहर में एक के बाद एक निकली चार लाशें, इलाके में मची...

नहर में एक के बाद एक निकली चार लाशें, इलाके में मची सनसनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के छत्तरगढ इलाके में इंदिरा गांधी नहर के चक 465 आरडी में शुक्रवार सुबह एक के बाद एक चार लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काश्तकारों की मदद से लाशों को निकालकर कब्जे में लिया।

मौके पर पहुंचे छत्तरगढ थाना प्रभारी संदीप विश्रोई ने बताया कि 35-40 साल के युवकों की चारों लाशे पूरी तरह क्षत-विक्षप्त हालात में होने से इनकी शिनाख्तगी मुश्किल लग रही है। हालांकि यह नहर में पीछे से बहकर आई है, लेकिन आंशका है कि चारों की हत्या कर इनकी लाशें नहर में बहायी गई है। नहर से एक साथ चार लाशें बरामद होने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार चौधरी, सीओ खाजूवाला देवानंद भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया।

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल के लिये नहरी इलाके के किसानों से पूछताछ कर मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास किये। बताया जाता है कि पुलिस को चक ४६५ आरडी नहर में एक ही लाश मिलने की सूचना मिली थी, इस लाश को निकाला तो एक के बाद एक चार लाशें बरामद हो गई। चारों जनों की लाशें पानी से फूली हुई है। पुरानी और सड़ी गली हालात में होने के कारण लाशें संडाध मार रही थी। बदबू से बचने के लिये पुलिस ने चारों लाशों पर पहले कैमिकल स्प्रे करवाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि लाशों की शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे है। फिलहाल चारों लाशों को कब्जे में लेकर छत्तरगढ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रखवाया गया है।

केस दर्ज करने में टाल-मटोल की तो अब नहीं बचेंगे पुलिस अफसर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular