Saturday, December 21, 2024
Hometrendingकिल्‍लत की जिल्‍लत : प्रतिघंटा 4 किलोमीटर की गति से आ रहा...

किल्‍लत की जिल्‍लत : प्रतिघंटा 4 किलोमीटर की गति से आ रहा है पानी, अब दो दिन और…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नहरबंदी के चलते शहरवासियों को अब महज 2 दिन और मुश्किलों का सामना करना पड सकता है। 30 अप्रेल की रात या 1 मई की सुबह तक पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से होने लगेगी। आपको बता दें कि शनिवार सुबह बिरधवाल हैड से कंवरसेन लिफ्ट के लिए पानी छोड़ा गया, जो दोपहर तक राजियासर पंपिंग स्टेशन तक पहुंच गया था। बीछवाल और शोभासर जलाशयों तक पानी पहुंचने के साथ कटौती का दौर खत्‍म हो जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रति घंटा 4 किलोमीटर की गति से पानी आगे बढ़ रहा है।

जानकारी में रहे कि बीते एक महीने से नहरबंदी के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इसी बताया जा रहा है कि पानी यहां तक पहुंचने के बाद तीन मई तक सिर्फ पीने का पानी चलाया जाएगा। इसके बाद सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। बहरहाल, पानी की किल्‍लत की जिल्‍लत झेल रहे लोग टैंकर के माध्‍यम से पानी मंगवाने को मजबूर हो रहे हैं। टैंकर संचालकों की ओर से मनमाने दाम वसूले जाने की भी शिकायतें मिल रही है।

सट्‌टा बाजार की भविष्‍यवाणी, …ऐसी बनेगी एनडीए की सरकार, कांग्रेस….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular