अजमेर/ बाड़मेर abhayindia.com सिने स्टार सनी देओल ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद शनिवार को पहली बार राजस्थान के बाड़मेर और अजमेर संसदीय क्षेत्रों में रोड शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार किया। बाड़मेर से पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंचे सनी ने अपनी फिल्म गदर के मशहूर डायलॉग को दोहराते हुए बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा।
इधर, अजमेर में शनिवार का दिन अजमेर में सेलेब्रिटीज के नाम रहा। जहां एक तरफ सनी देओल भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी का प्रचार करने पहुंचे, वहीं सिने स्टार गोविंदा ने रिजू झुंझनवाला के लिए रोड शो किया। इसके साथ स्नेहा उलाल ने किशनगढ़ में झुंझुनवाला के लिए वोट की अपील की। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए फिल्म अभिनेता सनी देओल ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के लिए अजमेर शहर में करीब एक घंटे रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग और कार्यकर्ता सनी को देखने पहुंचे। रोड शो के दौरान फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि सनी देओल खुद पंजाब की गुरुदासपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं। यह सीट भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती है। पूर्व में यहां से सिने स्टार विनोद खन्ना लगातार 4 बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे। उनकी मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कब्जा जमा लिया था।
डॉ. निष्ठा ने बच्चों को समझाया, अच्छी नहीं है सुपारी, फास्टफूड व टॉफी की ये जिद….