बीकानेर abhayindia.com बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में तीन मई को यहां सार्दुल क्लब मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी क्रम में शनिवार को मैदान में भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मेघवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर सोलंकी, ओम सोनगरा, मीना आसोपा, मधुरिमा सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे। इस बीच लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी यहां पहुंच गए है। वे मोदी की जनसभा की सभा को लेकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व में मोदी की जनसभा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होनी प्रस्तावित थी, लेकिन शुक्रवार को सभा का स्थान बदल कर सार्दुल क्लब मैदान कर दिया गया।