








बीकानेर abhayindia.com। राजीव गांधी मार्ग पर गुरुवार को हुई कांग्रेस की जनसभा में कांग्रेस के ही स्थानीय नेताओं की अनदेखी से एकबारगी बवाल सा मच गया। दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आगमन से पहले जनसभा स्थल पर कांग्रेस नेताओं का जमघट लग गया। इस दरम्यान वीआईपी गेट से सभास्थल तक जाने के लिए सीमित नाम ही तय किए गए थे। इन नामों के अलावा आए नेताओं को उक्त गेट से प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर कांग्रेस की देहात जिलाध्यक्ष शशि कला राठौड, शहर अध्यक्ष सुनीता गौड, आनंद जोशी, जावेद पडिहार सहित कई नेता वीआईपी गेट से ही अंदर जाने के लिए पुलिसकर्मियों से उलझते रहे। हालांकि बाद में समझाइश पर मामला शांत हो गया।
और काफूर हो गया उत्साह
बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने गुरूवार को उत्साही अंदाज में अपना नामांकन दाखिल किया। मुहूर्त के अनुसार कलक्टरी पहुंचे अर्जुनराम का उत्साह उस वक्त काफूर हो गया जब पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद देवीसिंह भाटी के समर्थक विरोध करने के लिये पहुंच गए और अर्जुनराम की खिलाफत में जमकर जोश दिखाया। विरोधियों ने ना केवल काले रंग के गुब्बारे छोड़े, बल्कि खुलकर नारेबाजी की। खदेडऩे पर पुलिस से भी उलझने के लिये तैयार हो गये। इस घटनाक्रम ने पुलिस की चौकसी पर भी सवालिया निशान लगा दिया।
मन मसोस कर पहुंची विधायक सिद्धी कुमारी
विधानसभा चुनावों के बाद गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन मौके पर पहली बार नजर आई बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी को देखकर भी लोगों ने खूब सियायी चटकारे लिये। बताया जाता है कि सिद्धी कुमारी आना तो नहीं चाहती थी, लेकिन जयपुर से दिग्गज भाजपाई के विशेष फरमान के कारण सिद्धी को ना चाहते हुए भी अर्जुन के नामांकन में आना पड़ा।
लिस्ट से नदारद थे नेताओं के नाम
पिछले महीनेभर से चुनावी दंगल में भाजपाई अर्जुन के साथ लगातार दौड़ धूप कर रहे पार्टी के कई नेताओं को आज नामांकन कार्यक्रम की लिस्ट में शामिल नहीं किया। इसकी सुगबुगाहट मौके पर सुनाई देने के बाद अर्जुनराम ने खुद संदेश भेज कर उन्हे बुलाया लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही नामांकन दाखिले के लिये तय किये लोगों का आंकड़ा पूरा हो चुका था। श्रीडूंगरगढ वाले एक युवा भाजपाई तो इस मामले में मीडिया वालों के सामने खुलकर अपनी भड़ास निकालते भी नजर आए।
प्रभारी ने ली क्लास
प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर का रवैया भी गुरूवार को खासा तीखा रहा। नामांकन दाखिले के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के खिलाफ जमकर तीखापन दिखाया। इसके बाद गांधी पार्क में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में भीड़ का आंकड़ा कम देखकर संगठन के नेताओं और अर्जुन के चुनावी रणनीतिकारों की क्लास ले डाली।





