बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. बी. एल. मीणा के निर्देश पर आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत शनिवार को एक और कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बीकानेर पुलिस ने शनिवार को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को खबर मिली थी कि बल्लभ गार्डन स्थित प्रमोद खत्री उर्फ प्रमोदिया पुत्र गिरधारी खत्री नई तकनीक (एलसी लाइन) से बुक चलाता है। इस पर पुलिस ने उसके घर रेड मारकर क्रिकेट बुक चलाते हुए गिरफ्तार कर उसके पास से 8 लाख 78 हजार 800 रुपए नकगद बरामद कर तीन लेपटॉप, आठ मोबाइल फोन, एक एलईडी व हिसाब–किताब के रजिस्टर आदि डाटा जब्त किए गए।
आईजीपी ऑफिस की विशेष टीम में जेएनवीसी थानाप्रभारी गोविंद सिंह, एएसआई रामफूल मीणा, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र मीणा, कांस्टेबल नानूराम गोदारा, ओमप्रकाश राहड, सोमवीर ङ्क्षसह डागर, रविन्द्र, बृजलाल राहड़, विमलेश कुमार शामिल थे।
बीकानेर संभाग : नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, तीन की मौत, चार जख्मी…