बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नहरबंदी के चलते पानी की उपलब्धता के अनुसार शहर के शोभासर हैडवक्र्स से जुड़े क्षेत्रों में भी 12 अप्रेल से एक–एक दिन के अन्तराल से जल वितरण किया जाएगा। इस प्रस्तावित जल वितरण व्यवस्था को दो जोन में बांटा गया है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल के अनुसार नहरबंदी में पानी का संकट रहेगा, ऐसे में पानी मित्तव्ययता के साथ ही खर्च करें।
प्रथम जोन क्षेत्र में 12 अप्रेल एवं सभी सम दिनों में आपूर्ति होगी। इसके अंतर्गत नयाशहर टंकी से जुड़ा चौखूटी जस्सूसर गेट नत्थूसर बास, पूगल रोड नाल रोड क्षेत्र, नत्थूसर टंकी से जुड़े क्षेत्र बारह गुवाड़, मोहता चौक, दम्माणी चौक बिन्नाणी चौक, तेलीवाड़ा, चूनगरान मोहल्ला, सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, जनता प्याऊ, करमीसर लक्ष्मीनाथजी मंदिर टंकी से जुड़े क्षेत्र आचार्यों का चौक, ढ्डढ़ों का चौक, बड़ा बाजार, लौहार मोहल्ला, छबीली घाटी, बागडिय़ों का मोहल्ला, नाहटा चौक, रामपुरिया, सुथारों की छोटी व बड़ी गुवाड़, शीतला गेट, गोपेश्वर बस्ती, जैन कॉलेज रोड नंबर पांच, मुक्ता प्रसाद नगर के सभी सेक्टर व सर्वोदय बस्ती एवं टंकी क्षेत्र शामिल है।
द्वितीय जोन क्षेत्र में 13 अप्रेल एवं सभी विषम तिथियों में पानी की आपूर्ति होगी। इसमें अंत्योदय नगर व उससे जुड़े क्षेत्र, मुरलीधर व्यास नगर, श्रीरामसर व करमीसर टंकी, सुजानदेसर टंकी, गंगाशहर टंकी, खारिया पम्प हाउस व गोरेजी टंकी, भीनासर, चौधरी कॉलोनी हैडवक्र्स से जुड़े क्षेत्र शामिल हैं।
बीकानेर : भू-माफियाओं ने ऐसे बेशकीमती सरकारी जमीन पर बसा दी कॉलोनियां
बीकानेर क्राइम न्यूज : प्रवासी कारोबारी के बंद मकान में लाखों की चोरी