Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में कांग्रेसी गुटबाजों को सत्ता का 'आईना' दिखा गए सीएम गहलोत

बीकानेर में कांग्रेसी गुटबाजों को सत्ता का ‘आईना’ दिखा गए सीएम गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर। लोकसभा चुनावों में बीकानेर सीट पर पार्टी प्रत्याशी प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल के खिलाफ उपजे अंसतोष को खत्म करने के लिये पिछले दिनों जयपुर में पहली कोशिश के बाद दूसरी कोशिश के लिये सोमवार को बीकानेर में रहे सीएम अशोक गहलोत ने गुटबाजी में लिप्त बीकानेर के कांग्रेस नेताओं को साफ तौर पर आईना दिखा दिया है कि संसदीय चुनावों में उम्मीदवार का साथ देने वाले नेताओं को ही सत्ता का लाभ मिलेगा, इसलिये एकजुटता से मदन गोपाल को जिताने की तैयारी में जुट जाओं। 

खास बात यह रही कि पिछले दिनों जयपुर में हुई बीकानेर के कांग्रेस नेताओं की मिटिंग में शांत मिजाज से समझाइश करने वाले सीएम गहलोत का मिजाज खास तल्ख रहा। बताया जाता है कि होटल पार्क पैराटाईज में ठहरे सीएम ने पहले खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल और उनकी लॉबी में शामिल पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल तथा पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा से समझाइश की, इसके बाद गहलोत ने डूडी लॉबी से जुड़े नेताओं को भी एकजुटता का पाठ पढ़ाया।  

बहरहाल, बीकानेर में कांग्रेसी गुटबाजों को सीएम गहलोत की समझाइश का क्या असर होता हैइसके प्रमाण तो यहां संसदीय सीट के लिये पार्टी प्रत्याशी मदन गोपाल के नामांकन दाखिले के बाद ही देखने को मिलेंगे।

Leaders including ArjunRam Meghwal, Meena, Joshi are at risk of life, therefore Security Personnels requested…

बीकानेर संसदीय सीट : …तो अब दो-दो हाथ करने को तैयार हैं ‘अर्जुन सेना’!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular