Saturday, January 11, 2025
Hometrendingनृसिंह भवन में आज शाम गणगौर उत्सव की धूम, पहले निकलेगी शोभायात्रा

नृसिंह भवन में आज शाम गणगौर उत्सव की धूम, पहले निकलेगी शोभायात्रा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में 30 मार्च को बीके स्कूल के पास स्थित नृसिंह भवन में गणगौर उत्सव आयोजित किया जाएगा। इससे पहले शाम साढ़े पांच बजे जस्सूसर गेट से शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन की तैयारियों के संबंध में स्थानीय डागा चौक स्थित महेश भवन में समिति अध्यक्ष अंजली झंवर की अध्यक्षता में बैठक रखी गई।

समिति सचिव कंचन राठी ने बताया कि गणगौर उत्सव के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सींथल स्थित मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट के संचालक बाबूलाल मोहता होंगे। समिति संरक्षिका किरण झंवर ने बताया की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को निमंत्रण भेज दिया गया है। सरला लोहिया ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैंडबाजे की धुन के साथ स्थानीय माहेश्वरी सदन जस्सूसर गेट से गणगौर की शोभा यात्रा सायं 5:30 बजे निकलकर नृसिंह भवन पहुंचेगी तथा शोभायात्रा का विभिन्न माहेश्वरी संस्थाओं द्वारा रास्ते में स्वागत सत्कार भी किया जाएगा। 

समिति की पूर्व अध्यक्ष विशेष सलाहकार समिति सदस्या रेखा लोहिया के अनुसार शोभा यात्रा के पहुंचने पर महिला समिति सदस्यों द्वारा मां गवरजा की खोल भरने की रस्म अदा की जाएगी। समिति की सांस्कृतिक प्रभारी विभा बिहाणी अंजू लोहिया के अनुसार सायं 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की जाएगी, जिसका पूर्वाभ्यास कोरियोग्राफर रूचिका बागड़ी के निर्देशन में महेश भवन में जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठी के अनुसार गणगौर उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की हस्त निर्मित घरेलू उपयोगी वस्तुओं की स्टॉल्स के साथसाथ आगन्तुकों के खानेपीने के व्यंजनों की स्टॉल्स भी उपलब्ध रहेगी।

हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस से मांगी थी ये 7 सीटें, इसलिए नहीं हुआ गठबंधन…

टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल ने कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular