Saturday, January 11, 2025
Hometrending...और कलक्टर खुद ही ट्रेनर से पूछने लगे सवाल, फिर पता लगा

…और कलक्टर खुद ही ट्रेनर से पूछने लगे सवाल, फिर पता लगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया की समस्त जानकारी लेते हुए कत्र्तव्य निर्वहन के लिए स्वयं को तैयार करें। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुमारपाल शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दल कार्मिकों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के अवसर पर बोल रहे थे। प्रशिक्षण के दौरान एक रोचक वाकया भी सामने आया। जिला निर्वाचन कुमारपाल गौतम प्रशिक्षण कक्ष में जाकर पीछे पड़ी खाली कुर्सी पर बैठ गए और प्रशिक्षण की बारीकियां समझने लगे।

कलक्टर गौतम ने सामान्य कार्मिक की तरह मास्टर ट्रेनर से सवाल किया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन पर कितने प्रकार की सील लगाई जाती है? उन्होंने यह भी पूछा कि मैं मतदान के बाद वीवीपैट की पर्ची साथ लेकर जा सकता हूं क्या? मास्टर ट्रेनर भी समझ नहीं पाए कि यह बात पूछने वाला व्यक्ति कौन है और उसने सामान्य तरीके से ही सील के बारे में विस्तार से बताया। गौतम करीब 20 मिनट तक एक कक्ष में बैठे। प्रशिक्षण की पूरी विधि को भांपते रहे, लेकिन बाद में जब अन्य अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के पास खड़े हुए तो आसपास बैठे कार्मिकों के धीरे-धीरे समझ में आया कि हमारे साथ बैठा यह प्रशिक्षणार्थी सामान्य कार्मिक नहीं, बल्कि जिला निर्वाचन अधिकारी है।

सैद्धान्तिक प्रशिक्षण स्थल के बाद गौतम ने प्रायोगिक तौर पर दिये जाने वाले प्रशिक्षण कक्ष में जाकर ईवीएम, वीवीपैट व बैलेट यूनिट तीनों के कनेक्शन करने की संपूर्ण प्रक्रिया को जाना। उन्होंने स्वंय तीनों मशीनों को अपने हाथों से जोड़ा और मॉक पोल किया। गौतम ने साथ आए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, सहायक लेखाधिकारी हेमन्त व्यास को भी तीन अलग-अलग मशीनों पर तीनों यूनिट को जोडऩे की पूरी प्रक्रिया प्रायोगिक तौर पर करवाई। उन्होंने साथ आए अधिकारियों से पूछा कि मशीन प्रारम्भ होने पर कितने तरह के वैरिफिकेशन मशीन पर किए जाने के बाद मतदान प्रक्रिया के लिए मशीन को उपयोग में ली जाती है? सभी अधिकारियों द्वारा बताया कि 14 तरह के वैरिफिकेशन के बाद मशीन पूर्ण रूप से संचालन की स्थिति में आ जाती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मास्टर ट्रेनर के अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों को भी इस प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। जिला कलक्टर जब प्रायोगिक प्रशिक्षण लेकर बाहर निकले, उस वक्त सभी प्रशिक्षाणर्थियों के लिए टी ब्रेक हो गया था। उन्होंने भी प्रशिक्षणार्थियों के साथ चाय की केतली से अपनी गिलास में चाय ली और उनके साथ अनौपचारिक बातचीत प्रारम्भ कर दी। सभी प्रशिक्षणार्थी खुशी के साथ आश्चर्यचकित थे कि जिला निर्वाचन अधिकारी भी उनके साथ चाय पी रहे है। उन्होंने इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि मतदान केन्द्र पर पंहुचने के बाद वे यह दृढ़ निश्चय कर लें कि वहां उन्हें किसी भी तरह का आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है। सभी को भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करनी है। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी राम निवास जाट, मास्टर ट्रेनर गौरव बिस्सा, एस. एल. राठी, वाई. बी. माथुर उपस्थित थे।

टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल ने कही ये बड़ी बात…

बीकानेर संभाग : शराब ठेकों की लोकेशन पास करने के नाम पर ली घूस, लिपिक गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular