Friday, January 10, 2025
Hometrendingटिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल ने कही ये बड़ी बात...

टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल ने कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मदन गोपाल मेघवाल ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि राजकीय सेवा के बाद मैं राजनीति में आकर देश और समाज की करना चाहता था, इसलिए विधानसभा चुनावों में राजकीय सेवा से आवश्यक सेवानिवृत्ति लेकर खाजूवाला से कांग्रेस टिकट की दावेदारी की, लेकिन पार्टी ने मुझे लोकसभा चुनावों के योग्य समझा और बीकानेर संसदीय सीट को भाजपा के कब्जे से मुक्त कराने के लिये मुझे मैदान में उतारा है।

मेघवाल ने कहा कि मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि कांग्रेस ने मुझ पर भरोसा जताया है। सबको साथ लेकर चलना मेरी शुरू से आदत रही है इसलिए लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस की विजय पताका फहराने के लिये सबकों साथ लेकर चलूंगा, जो कोई नाराज है उनकी नाराजगी भी दूर करूंगा। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में गांवों का सर्वांगीण विकास, युवाओं को रोजगार, सिंचाई के लिये नहरी तंत्र में सुधार, चिकित्सा एवं शिक्षा में बेहतर सुधार मेरी प्राथमिकता रहेगी। विकास की दौड़ में बीकानेर के पिछड़ेपन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि मजबूत इच्छाशक्ति से काम करें तो बीकानेर को पिछड़ेपन से उबारना कोई चुनौती नहीं।

…इसलिए तगड़े दावेदारों को पछाड़ कर टिकट ले आए मदनगोपाल मेघवाल

कांग्रेस की पहली सूची के इन ‘योद्धाओं’ की ये बातें जानकर आप…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular