








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सदर थानान्र्तगत पुरानी गिन्नाणी धावडिय़ों के बास में बदमाश तत्वों से आहत एक पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि मौहल्ले के बदमाशों ने हमारे परिवार का जीना दूभर कर रखा है,आये दिन हमारे घर पर पत्थर और बीयर की बोतलें फेंकते है। घर से बाहर निकलते ही मेरी लड़कियों से छेडख़ानी कर उन्हे तंग परेशान करते है। सदर थाना पुलिस को कई बार शिकायत दिए जाने के बावजूद पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है।
पीडि़ता सुनीता पत्नी राजकुमार टाक ने अपनी रिश्तेदार महिलाओं के साथ पुलिस के समक्ष पेश होकर बताया कि मौहल्ले में गुण्डागर्दी करने वाले रात गहराते ही हमारे घर की चौकी के बाहर डेरा डालकर शराबखोरी शुरू कर देते है। मना करने पर रंजिश रखने लगे और मेरी लड़कियों से छेडख़ानी शुरू कर दी। हमने विरोध किया तो बदमाशों ने साफतौर पर धमकी दी है कि तेरी लड़कियों को तेजाब से जला देंगे। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में सदर थाना पुलिस को बदमाश तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
लोकसभा चुनाव : 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय, 5 पर चल रहा मंथन
धारणा बदलो : आचार संहिता लागू, फिर भी आपके ये 9 काम नहीं रूकेंगे….
हिरण शिकार मामले में अभी तक खत्म नहीं हुई इन सितारों की मुश्किलें





