Saturday, December 28, 2024
Hometrendingबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव की तैयारियां, सदस्यता अभियान जारी

बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव की तैयारियां, सदस्यता अभियान जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर प्रेस क्लब समिति के आगामी 31 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर शुरू किए गए सदस्यता अभियान के तहत अब तक 24 आवेदन नवीनीकरण तथा नये सदस्यों के प्राप्त हो चुके हैं। क्लब अध्यक्ष सुरेश बोड़ा ने बताया कि सदस्यता अभियान आगामी 15 मार्च तक चलेगा। सदस्यता नवीनीकरण तथा नई मेम्बर शिप का आवेदन भरने का कार्य जोशीवाडा में समाचार सेवा के कार्यालय में किया जा रहा है।

अध्यक्ष बोडा़ ने बताया कि आवेदक यहां नीरज जोशी से आवेदन प्राप्त कर उन्हें जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सदस्यता नवीनीकरण का शुल्क इस बार मात्र 100 रुपये रखा गया है जबकि नये सदस्य के लिये 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

मतदान रविवार 31 मार्च को

बीकानेर प्रेस क्लब समिति के चुनाव आगामी 31 मार्च 2019 (रविवार) को स्थानीय सूचना केन्द्र में होंगे। इससे पूर्व सदस्यता, नवीनीकरण अभियान 15 मार्च तक चलेगा। स्क्रूटनी एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 16-17 मार्च को किया जाएगा। आवेदक 31 मार्च को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की जांच एवं नाम वापसी 12 बजे तक होगी। मतदान (यदि आवश्यक हुआ) 12.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा। मतगणना रविवार 31 मार्च को ही शाम 4.30 बजे शुरू होगी।

पत्रकारों को मिली सौगात, रविवार को श्रमदान के लिए पार्क में जुटेंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular