Friday, December 27, 2024
Hometrendingबाड़मेर रिफाइनरी को लेकर आई बड़ी खबर, स्थापना व संचालन के लिए...

बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर आई बड़ी खबर, स्थापना व संचालन के लिए ये हुआ एग्रीमेंट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान के बाड़मेर जिले में देश की सबसे बड़ी 9 एम.एम.टी.पी.ए. क्षमता की रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना व संचालन के लिए शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एच.पी.सी.एल. तथा संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के मध्य महत्वपूर्ण स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट (एसएसए) पर हस्ताक्षर हुए।

आपको बता दें कि इस एग्रीमेंट में राज्य सरकार परियोजना की कुल लागत 43 हजार 129 करोड़ रुपए होगी, जिसे संयुक्त उपक्रम एच.पी.सी.एल के 74 प्रतिशत व राजस्थान सरकार 26 प्रतिशत अंश पूंजी से पूर्ण किया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए 4567.62 एकड़ भूमि पचपदरा में रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स, टाउनशिप के लिए तथा 97.09 एकड़ भूमि नाचना में वाटर रिजर्वोयर तथा पम्पिग स्टेशन के लिए उपलब्ध कराएगी।

पचपदरा में ही रिफाइनरी कॉम्पलेक्स से लगती हुई 250 एकड़ भूमि राज्य सरकार द्वारा एच.पी.सी.एल को रिफाइनरी उत्पादों के मार्केंटिंग टर्मिनल निर्माण के लिए उपलब्ध कराई जायेगी जिसकी लागत भी एच.पी.सी.एल द्वारा ही वहन की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा परियोजना संबंधी सभी स्वीकृतियॉ इत्यादि प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कैबिनेट बैठक में रिफाइनरी परियोजना को गति देने के निर्णय के क्रम में यह महत्वपूर्ण सपोर्ट एग्रीमेंट है, जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) सुदर्शन सेठी, राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के सीईओ शेखर पी. गायकवाड़ तथा एच.पी.सी.एल के डीजीएम मनोज गोयल द्वारा शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर संयुक्त सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) अतिरिक्त निदेशक (पेट्रोलियम) तथा राजस्थान रिफाइनरी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

…तो विधायकों पर हर माह लगेगी 1 लाख रुपए की पेनल्टी

फड़ बाजार में चलेगा बुलडोजर, कलक्टर ने कहा- मॉडल मार्ग के रूप में होगा विकसित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular