जयपुर/बांसवाड़ा (अभय इंडिया न्यूज)। सोशल साइट्स फेसबुक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ जैसा आपत्तिजनक कमेंट्स करना बांसवाड़ा के एक कॉलेज छात्र को महंगा पड़ गया। कोतवाली थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शहर के पास लोधा स्थित पोलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के नागरवाड़ा निवासी अब्दुल रउफ पुत्र अब्दुल रसीद ने सिटेक्स मिल के आवासीय घर में निवासरत पर एक पोस्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद जैसा आपत्तिजनक कमेट्स कर दिया था। यह कमेंट्स करते ही बात पूरी कक्षा तथा कॉलेज में फैल गई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने कॉलेज छात्र को हिरासत में ले लिया। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार दीपक सिंह एवं अब्दुल रउफ एक ही क्लास के छात्र हैं।
पाक ने सीजफायर का फिर किया उल्लंघन, रात से तड़के तक चली गोलीबारी
बीकानेर में सक्रिय इस गैंग ने फैलाई दहशत, वृद्धा से लूट के बाद पुलिस जुटी तलाश में