बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। हीमोफीलिया सोसाईटी बीकानेर व डॉ. श्याम अग्रवाल हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के तत्वावधान में नि:शुल्क फैक्टर वितरण किया गया। सोसाईटी के सचिव देवीलाल पारीक ने बताया कि सुदूर ग्रामीण हीमोफीलिया मरीज को रक्तस्राव होने पर तुरन्त प्राथमिक उपचार के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने हीमोफीलिया बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।। हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र पारीक ने रोगियों को परामर्श दिया। डॉ. श्याम अग्रवाल ने हीमोफीलिया डे केयर सेन्टर में उपलभ्ध सुविधा के बारे में जानकारी दी। सोसाईटी के संरक्षक रणवीर सिंह राठौड़ ने सभी लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजस्थान : अफसरों के लिए जी का जंजाल बनी मंत्रियों की ये ख्वाहिश…
बीकानेर संभाग से सटती भारत-पाक सीमा पर आधी रात को हुए धमाकों से मचा हड़कंप