जम्मू-कश्मीर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ठोकने की कार्रवाई तेज करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिंगलिना स्थित जिस इमारत में इन दोनों आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी, सुरक्षा बल ने उस इमारत को उड़ा दिया है। सुरक्षा बल ने इस इमारत को रात से ही घेर लिया गया था। पुलवामा हमले के बाद इसे सेना की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकी कमांडरों में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद और कामरान भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब तक मारे गए कमांडरों के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी में रहे कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए अब तक 23 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनका संबंध पुलवामा आतंकी हमले से होने की आशंका है।
शहीद जवानों के लिए जैन समुदाय देगा डेढ़ करोड़ की सहायता, देखें भामाशाहों की सूची…
चेतावनी : कांग्रेस नेता पर कार्रवाई नहीं हुई तो कल से डॉक्टर आंदोलन पर…