Thursday, January 16, 2025
Hometrendingहॉलीवुड फिल्म 'होटल मुम्बई' में अनुपम खेर के साथ बीकानेर के अखिलेश...

हॉलीवुड फिल्म ‘होटल मुम्बई’ में अनुपम खेर के साथ बीकानेर के अखिलेश का अभिनय…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) हॉलीवुड फिल्महोटल मुम्बईमें बीकानेर मूल के अखिलेश हर्ष भी नजर आएंगे। मार्च 2019 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में अखिलेश किचन हैड के रोल में अभिनय किया है। यह फिल्म मुम्बई टेरर अटैक पर आधारित है। देव पटेल की यह फिल्म ज्यादातर एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) में फिल्माई गई है। गौरतलब है कि बीकानेर मूल के अखिलेश हर्ष प्रतिष्ठित प्रोफेसर ओम कुमार हर्ष के पुत्र है जो कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया सरकार के सचिवालय में वरिष्ठ पेशेवर के रूप में एडिलेड में काम कर रहे हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में अमेरिकन यूनिवर्सिटी कार्नेगी मेलियन से मास्टर्स की डिग्री हासिल की, जिसे कंप्यूटर साइंस में दुनिया में नंबर वन माना जाता है।

Hotel Mumbai
Hotel Mumbai

हर्ष परिवार के करीबी विनय थानवी ने बताया कि मानवता और वीरता की एक सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म ने 2008 में आतंकवादियों के एक समूह द्वारा प्रसिद्ध ताज होटल की घेराबंदी को याद किया। अपने मेहमानों को छोडऩे से इनकार करते हुए एक प्रसिद्ध शेफ हेमंत ओबेरॉय (अनुपम खेर) और पटेल द्वारा निभाए गए एक वेटर, सभी को सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालना चुनते हैं। ऑस्ट्रेलियाई फ़िल्म निर्माता एंथनी मारस द्वारा निर्देशित फिल्म 29 मार्च 2019 को रिलीज होगी। सितंबर में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के प्रीमियर पर अनुपम खेर ने प्रेस को बताया कि आईएएनएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि एंथनी केहोटल मुंबई‘ ने त्रासदी को मिटा दिया है, जो मुंबई में 10 साल पहले हुआ था।

बीकानेर रेंज के चार पुलिस निरीक्षकों के तबादले निरस्त

बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए कसी कमर, अगले महीने से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular