बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुष्करणा सावा में शादी करने वाले परिवार को रमक झमक संस्था के मंच पर नए नोटों की गड्डियां उपलब्ध कराई जाएगी। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैंरू ने बताया जिनके परिवार में 21 फरवरी की शादी है या सावा के निर्धारित कार्यक्रम में यज्ञोपवीत मायरा है, उनको नए नोट की गड्डियां उपलब्ध कराई जाएगी।
ओझा ने बताया कि विवाह, मायरा, खोळा व नेग आदि की परम्परा में 10-20 के नए नोट उपलब्ध होने से परिवार में उमंग व खुशी होती है। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अम्बेडकर सर्किल अस्पताल मार्ग शाखा द्वारा कैश विनिमय का काउंटर बुधवार दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रमक झमक मंच पर लगाया जाएगा। ओझा ने बताया कि इसके लिये शादी का कार्ड साथ लाना होगा।
गैस टंकी की सुविधा : पुष्करणा सावे में शादी वाले परिवार को अगर गैस की कोई दिक्कत हो तो कल्ला इण्डेन गैस, बड़ा बाजार की तरफ से गैस टंकियां कंट्रोल रेट 668 रुपये 50 पैसे की दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए रमक झमक संस्था से शादी के कार्ड पर लिखवाकर लाना होगा कि शादी में उन्हें अमुक गैस टंकियों की आवश्यकता है। खाली टंकियां साथ लानी होगी।
पुष्करणा सावा : गली-गली गूंजेंगी गीतों की लडिय़ां, ‘मंगल गीत’ पुस्तक का विमोचन
पुष्करणा सावा : कुरीतियां मिटाने, फिजूलखर्ची नहीं करने के लिए आगे आने का आह्वान