बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। करणी औद्योगिक क्षेत्र की लक्ष्मी वूलन मिल में काम करने वाली एक लड़की के संदिग्ध हालातों में लापता होने के मामले में लड़की के पिता ने अब अदालती इस्तगासे के जरिये मिल में काम करने वाले करीब नौ जनों के खिलाफ लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया। बीछवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के पास राजीव नगर में रहने वाले सरफूदीन की लड़की करणी औद्योगिक क्षेत्र की लक्ष्मी वूलन मिल में काम करती थी, जहां से वह विगत 26 दिसम्बर को लापता हो गई। परिजनों ने काफी दिनों तक लड़की को तलाश किया वहनहीं मिली तो थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी।
इस दौरान परिजनों को पता चला कि लड़की लापता नहीं हुई है, बल्कि मिल में काम करने वाले युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गये। लड़की को भगाने में एक महिला का नाम भी सामने आया। सरफूदीन ने इस संबंध में अदालती इस्तगासे के जरिये विकास पुत्र महाराज, जसोदा, रजिया, प्रमेन्द्र पटेल, केसर, बिसमिल्लाह, राकेश, संजय, मोहित वगैरहा के खिलाफ लड़की को भगा ले जाने का केस दर्ज कराया है।
कलक्टर साब, हमारे यहां रसूखदारी के कारण 6 साल से फैली है गंदगी, अब आप….
मौसम विभाग का अलर्ट : अगले 24 घंटों में बारिश, कोहरे की संभावना
शादियों में मितव्ययिता की ऐसे मिसाल बना बीकानेर का ‘पुष्करणा सावा’