बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की सूचना पर पिस्टल मैग्जीन समेत व्यास कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों मुल्जिमों पवन सुथार और रविन्द्र सिंह को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान पूछताछ में दोनों मुल्जिमों से बीकानेर में सक्रिय हथियार तस्करों के बड़े राज खुलने की संभावना है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह दोनों मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आए थे। सूत्रों के अनुसार हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त दोनों मुल्जिमों के साथ कई अन्य शामिल है, जिनका पता लगाया जा रहा है।
थाना प्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि पकड़ में आये दोनों मुल्जिमों से बीकानेर में हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त कई जनों के नाम उजागर हो सकते है। बताया जाता है गिरफ्त में आए रविन्द्र सिंह उर्फ भैंरूसिंह के खिलाफ पहले भी आम्र्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है, जबकि पवन सुथार का अपराधिक रिकॉर्ड पता लगाया जा रहा है।
जानकारी में रहे कि गुरूवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) जयपुर के अधिकारियों से एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा को बीकानेर में दो युवकों के पास अवैध हथियार की सूचना मिली थी। इसके बाद जेएनवीसी सीआई मनोज माचरा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस टीम जोधपुर बाइपास स्थित कैमल फार्म के पास पहुंची तब वहां गोगागेट के खारिया कुआं पानी की टंकी के पास निवासी पवन पुत्र कैलाश सुथार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पिस्टल मय मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए और उसकी निशानदेही पर एसपी मेडिकल कॉलेज मैदान में दबिश देकर रानीबाजार छींपों का मोहल्ला निवासी रविन्द्र सिंह उर्फ भैंरुसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल मय मैग्जीन बरामद की। दोनों आरोपी हथियार बेचने की फिराक में थे। वह वहां किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले पुलिस टीम वहां पहुंच गई और वे धरे गए।
हथियारों की खरीद फरोख्त में पकड़े गए रविन्द्र सिंह उर्फ भैंरूसिंह तथा पवन सुथार की गिरफ्तारी के बाद शहर के अपराध जगत में खलबली सी मची हुई है। सूत्रों ने बताया कि इन दोनों का शहर में सक्रिय कई अपराधिक गिरोह के साथ संपर्क रहा है और कई स्थानीय बदमाश इनके साथ आपराधिक वारदातों में लिप्त रहे हैं, जो इन दोनों के पकड़े जाने के बाद फिलहाल भूमिगत हो गए है।
पुलिस की गश्त के दावे के बावजूद चोरों ने दिखाए हाथ, सामान समेटा, आग लगा गए…
अंतरिम बजट-2019 : मिडिल क्लास को तोहफा, जानिये बजट की खास बातें….