Thursday, May 16, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस : नशे के कारोबार पर नकेल, तीन जनों को दबोचा

बीकानेर पुलिस : नशे के कारोबार पर नकेल, तीन जनों को दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत गुरूवार की रात जिले की छत्तरगढ़ और नोखा पुलिस ने अलग अलग कार्यवाही अवैध डोडा पोस्त समेत तीन जनों को गिरफ्त में लिया।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर छत्तरगढ़ पुलिस की टीम ने छत्तरगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर गश्त व नाकाबंदी के दौरान केएम माईनर पुलिया के पास एक मोटरसाइकिल पल्सर बिना न बर पर सवार दो शख्स को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने मोटरसाइकिल को वापस घुमाकर भगाकर ले जाने का प्रयास किया। पुलिस की टीम ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 24 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा व बाइक को जब्त किया। पकड़े गये आरोपियों में लखविन्द्र उर्फ लक्खी पुत्र सतनाम सिंह सिक्ख (22)व मंगत सिंह उर्फ जसवंत संह उर्फ जस्सी पुत्र दलीप सिंह (19) शामिल है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इधर, नोखा पुलिस ने देर रात्रि को एक घर में दबिश देकर 17 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जरिये मुखबिर इत्तला मिली थी कि नोखा के मालानी बास स्थित गणतराम के घर पर डोडा पोस्त बेचने का कार्य किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर गणपतराम के घर पहुंची, जहां डोडा पोस्त कटों में भरा पड़ा था। पुलिस ने डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी गणपतराम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर पुलिस खोलेगी हथियार तस्करी के बड़े राज, अपराधियों में खलबली…

पुलिस की गश्त के दावे के बावजूद चोरों ने दिखाए हाथ, सामान समेटा, आग लगा गए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular