बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लूनकरणसर हाइवे के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात के बाद फरार हुए हथियारबंद पांचों लूटरों के बीकानेर शहर में कहीं छिपे होने की आशंका में पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी है। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देकर पहुंचे पांचों लुटेरे अपनी कार यहां लालगढ़ रेलवे फाटक के समीप छोड़ गए, जो जब्त कर ली गई है। पुलिस को आंशका है कि कार को लावारिश छोडऩे के बाद पांचों बदमाश रामपुरा या लालगढ़ क्षेत्र में कहीं छिपे हुए हैं।
लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने समूचे इलाके में मुखबिर भी सक्रिय कर दिये है। होटलों में चैंकिग की जा रही है। संदिग्ध ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। लुटेरों को दबोचने के लिये पुलिस मंगलवार की देर रात तक निजी बस स्टेण्डों, रेलवे स्टेशन और रोड़वेज स्टेण्ड पर मुस्तैद रही। पुलिस आरसीपी कॉलोनी के खाली पड़े क्वार्टरों में भी दबिश दी, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी में रहे कि सोमवार की रात हरियाणा नंबर की कार सवार होकर आये हथियारलैस बदमाशों ने लूनकरणसर के हाइवे पर स्थिति पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल भरवाया, फिर सेल्समेन को पिस्तौल दिखाकर उससे साढ़े बारह हजार रूपये लूट ले गये।
हाइवे के पेट्रोल पंप पर हुई यह लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं वारदात की इत्तला मिलने के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने समूचे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। लूट की यह वारदात रात 8 बजे बाद की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लूनकरणसर के राजमार्ग 15 पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रात 8 बजे के बाद एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार होकर आये पांच बदमाशों ने करीब 700 रूपये का पेट्रोल भरवाया और पंप पर स्थित सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर उसके पास से 12600 रुपये लूट लिए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें नजर आ रहे हुलिये से लग रहा है कि लुटेरे कोई स्थानीय बदमाश है।
शहर कांग्रेस कार्यालय में खोला ‘सेवा केन्द्र’, आमजन के लिए चार घंटे खुला रहेगा
…तो मार्च के पहले सप्ताह में हो जाएगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान!
राजनीति में एंट्री के साथ प्रियंका को मिली पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान