बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय नाटक प्रतियोगिता का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिता में बीकानेर के मोहन थानवी के नाटक ‘लत‘ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। पुरस्कार स्वरूप थानवी को 2500 रुपए अकादमी की ओर से शीघ्र आयोज्य पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
यह जानकारी राजस्थान सिंधी अकादमी के सचिव ईश्वरलाल मोरवानी ने थानवी को प्रतियोगिता परिणाम प्रेषित कर दी है। थानवी के दस से अधिक नाटक और एक दर्जन से अधिक कहानियां पुरस्कृत हैं। हिंदी, सिंधी और राजस्थानी में सतत् सृजनरत थानवी के उपन्यास और कविता संग्रह भी काफी चर्चित हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर के श्री गोपाल का नाटक वसीयत प्रथम तथा जयपुर के ही सुरेश सिंधु का नाटक तृतीय घोषित किया गया है।
ये दो दिग्गज नेता भले ही चुनाव हार गए, फिर भी मिलेगा इन्हें इनाम…