जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है, वहीं रात के पारे में लगातार गिरावट आ रही है। करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिले भीषण सर्दी की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में प्रदेश के उत्तरी हिस्से में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
सीकर के फतेहपुर में सर्दी ने बीते 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है यहां बीती रात पारा दो डिग्री तक और लुढ़क कर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। इसके चलते हाड़कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दिन में खिली धूप भी सर्दी से राहत दिलाने में बेअसर साबित हो रही है।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिन और प्रदेश में सर्दी के सितम से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में सर्दी के तेवर आगामी दिनों में भी तीखे बने रहने का अंदेशा है। बीते 24 घंटे में फतेहपुर के अलावा चूरू में पारा जमाव बिंदू पर जमा रहा है, जबकि माउंट आबू में बीती रात तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
इसी तरह सीकर में न्यूतनम तापमान 1.0, श्रीगंगानगर 3.2, जोधपुर 5.6, बीकानेर 6.6, अलवर 2.4, डबोक 2.8, पिलानी 2.9, जैसलमेर 7.5, बाड़मेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। राजधानी जयपुर में बीती शाम तक चली शीतलहर के बावजूद रात पारे में आंशिक बढ़ोतरी हुई, लेकिन शहरवासियों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी।
मितव्ययी बनने की राह पर गहलोत सरकार, अफसरों के मद में कर दी ये कटौती…
नई सरकार ने दिखाई सख्ती, फर्जी मार्कशीट मामले में महिला सरपंच-पति गिरफ्तार
डॉ. कल्ला ने ऐसे बताया पानी का मोल, कहा- मैं बचपन में परात में नहाता और…