Thursday, January 16, 2025
Homeमनोरंजनमुस्लिम लड़के-हिंदू लड़की की मोहब्बत दिखाकर मुश्किल में पड़ी फिल्म ‘केदारनाथ'

मुस्लिम लड़के-हिंदू लड़की की मोहब्बत दिखाकर मुश्किल में पड़ी फिल्म ‘केदारनाथ’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभिषेक कपूर की फिल्मकेदारनाथका ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है। केदारनाथ में कुछ वर्षों पहले भीषण बाढ़ आई थी, जिसकी चपेट में हजारों लोग आए और सैकड़ों जान से हाथ धो बैठे। करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ और लाखों लोग बेघर हो गए।

इसी पृष्ठभूमि मेंकेदारनाथफिल्म बनाई गई है। ट्रेलर से झलक मिलती है कि इन हालातों में एक हिंदू लड़की की जान एक मुस्लिम लड़का बचाता है और दोनों एकदूसरे को मोहब्बत कर बैठते हैं। इससे कुछ लोग खफा हो गए हैं और उन्होंनेकेदारनाथकी रिलीज के खिलाफ झंडा उठा लिया है। उनका मानना है कि यह फिल्मलव जिहादको बढ़ावा देती है और इसे प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। ट्रेलर में दोनों के बीच एक लंबा चुम्बन दृश्य भी दिखाया गया है, जिसने आग में पेट्रोल छिड़क दिया है।

यह फिल्म दिसम्बर में रिलीज होने वाली है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के लिए यह फिल्म अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। यह फिल्म वैसे ही संकट में फंस सकती है जैसे कि संजय लीला भंसाली की फिल्मपद्मावतफंस गई थी। आपको बता दें किपद्मावतको भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और इसके कारण फिल्म अपनी नियत तारीख से कुछ दिनों बाद ही भारी विरोध के बीच रिलीज हुई थी। देश के कुछ हिस्सों में यह अब भी रिलीज नहीं हो पाई है।

बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों का मानना है किकेदारनाथपर भी ऐसा संकट मंडरा रहा है। ट्रेलर देख ही लोग भड़क गए हैं तो फिल्म के प्रदर्शन पर हंगामा हो सकता है।

दीपावली पर राजनीतिक गर्मी के बीच पहले गिरी बर्फ, अब होगी बारिश, ऐसे बढ़ेगी सर्दी…

बीकानेर में करोड़ों का यह ‘अवैध कारोबार’ 4 दिन के लिए रहेगा बंद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular