Saturday, July 19, 2025
HometrendingRajasthan Weather : आज कहीं धीमी, कहीं तेज बारिश के आसार, जानें-...

Rajasthan Weather : आज कहीं धीमी, कहीं तेज बारिश के आसार, जानें- ताजा अपडेट…

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में आज भी मानसून की बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना अवदाब (Depression) धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्‍थान की ओर बढ़ने व आगामी 6 घंटों में कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low pressure) बनने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, आज जोधपुर संभाग में भारी, अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही कमी होने की प्रबल संभावना है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होने व भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आसपास नया भारी बारिश का दौर पुनः सक्रिय होने की संभावना है।

बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के बूंदी, राजसमंद, कोटा, अजमेर, प्रतापगढ़, पाली, जोधपुर, धौलपुर और जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular