Friday, January 17, 2025
Homeबीकानेरधर्मनगरी में मचेगी श्रीगणेश जन्मोत्सव की धूम, तैयारियां पूरी

धर्मनगरी में मचेगी श्रीगणेश जन्मोत्सव की धूम, तैयारियां पूरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। देवों में प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश का जन्मोत्सव गुरुवार को घरों-मंदिरों में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर घरों में गणेश की पूजा-अर्चना की जाएगी। शहर के गढ़ गणेश, बड़ा गणेश, इक्कीसिया गणेश, श्रीआदि गणेश, स्वर्णकार गणेश, मोहता रसायनशाला स्थित गणेश मंदिर सहित अनेक मंदिरों में गणपति के अभिषेक व जन्मोत्सव की आरती संपन्न होगी। मंदिर परिसर को फूलों और विद्युत सजावट से सजाया गया है। मंदिरों के आगे मेला भरेगा, इसके लिए अस्थाई दुकानें भी लगनी शुरू हो गई है।

मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इधर, श्रीगणेश धोरा भीनासर में गणेश चतुर्थी पर गुरुवार को विशेष शृंगार, पूजन, महाआरती, हवन और महाप्रसाद का आयोजन होगा। संयोजक सत्यनारायण भोजक ने बताया कि चतुर्थी के मौके पर मंदिर में विशेष सजावट की गई है।

कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मïण स्वर्णकार गणेश मंदिर में दोपहर 12 बजे श्री सपरिवार सिद्धि विनायक प्रतिमा पर केदारनाथ बद्रीनाथ से लाये जल व पंचामृत से पुजारी शंकर सेवग एवं ट्रस्ट परिवार द्वारा अभिषेक किया जायेगा। अभिषेक के बाद प्रतिमा पर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ विशेष शृंगार किया जाएगा एवं महाआरती के साथ धार्मिक अनुष्ठïान होंगे। इस अवसर पर 501 किलोग्राम शुद्ध घी की बूंदी का प्रसाद दिन भर भक्तों को वितरण होगा। शाम 5 बजे बाद विभिन्न देवी-देवताओं की सचेत झांकियां सजाई जाएंगी एवं रात्रि को गणेश भगवान का जागरण होगा।

गणेश चतुर्थी पर पूजन का विशेष महत्व, जानें विधि और शुभ मुहूर्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular