Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरएम. एन. हॉस्पिटल में डॉ. सोखल ने इंद्रचंद को दिलाई जटिल रोग...

एम. एन. हॉस्पिटल में डॉ. सोखल ने इंद्रचंद को दिलाई जटिल रोग से निजात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। एम. एन. हॉस्पिटल में मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार सोखल ने 82 वर्षीय एक मरीज इंद्रचंद के गदूद की ग्रंथि (प्रोस्टेट) का जटिल ऑपरेशन कर उसे दुरुस्त कर दिया है। ग्रंथि का आकार 402 ग्राम हैं, इसी से ऑपरेशन की जटिलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

डॉ. सोखल ने बताया कि पुरुषों में गदूद की ग्रंथि (प्रोस्टेट) मूत्राशय के मुंह पर होती है। इसका सामान्य साइज 18 से 22 ग्राम होता है। वृद्धावस्था में इसकी वृद्धि जिसे बीपीएच कहते हैं, से मूत्र की शिकायत होती है। मरीज इंद्रचंद के प्रोस्टेट का जो आकार देखने को मिला है वो एक प्रतिशत से भी कम लोगों में देखा जाता है। मरीज इंद्रचंद्र कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहा था। मरीज का संपूर्ण इलाज भामाशाह योजना से निशुल्क हुआ है। इंद्रचंद अभी बिल्कुल स्वस्थ है।

ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. सोखल सहित डॉ. के. सी. सांखला, नर्सिंग स्टाफ अजहर, प्रवीण बाना व अयूब शामिल थे।

समाजकंटकों के लिए ‘मौज के अखाड़े’ बन रहे सेवा शिविर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular