






अजमेर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 28 मई को जारी होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार शाम 4 बजे कोटा कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से जुड़कर परिणाम जारी करेंगे।
आपको बता दें कि बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 10 लाख 16 हजार 963 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। सेकंडरी वोकेशनल वर्ग में 77 हजार 276 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, सेकंडरी विशेष योग्यजन के लिए 1249 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 283, प्रवेशिका वोकेशनल के 33 और प्रवेशिका विशेष योग्यजन के लिए 5 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे।



